Showing posts with label funny articles. Show all posts
Showing posts with label funny articles. Show all posts

Saturday, December 19, 2015

व्यंग्य: सोशल मीडिया पर फिल्मो का विरोध या समर्थन करने का ट्रेंड क्या सही है ?

dilwale movie nhi dekhenge
source


हमारा देश एक "प्रचलन - प्रधान" देश हैं और इसी क्रम में आजकल सोशल मीडिया पर हर महीने किसी ना किसी फिल्म का विरोध या समर्थन करने का प्रचलन (ट्रेंड) चल पड़ा हैं।

इस ट्रेंड को देखकर लगता हैं आजकल लोग अपना नेट रिचार्ज केवल यहीं पता करने के लिए करवाते हैं की चालू महीने में उन्हें कौनसी फिल्म देखनी हैं और किसका विरोध करना हैं।

ये प्रचलन इतना जोरो पर हैं की बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुए कई टेलीकॉम कंपनिया तो ऐसे सस्ते नेट पैक भी लांच करने पर विचार कर रहीं हैं जो सोशल साइट्स पर लोग- इन पर करने पर केवल वहीँ पोस्ट्स / ट्वीट्स दिखाए जो फिल्मो के समर्थन या विरोध से संबधित हैं ताकि वो लोग भी देशभक्त या देशविरोधी बन सके जो महीने भर 1-2 GB डेटा का खर्चा उठाकर स्मार्ट फ़ोन में अपना सर घुसाकर हुए चलते हुए भी गर्व से अपना सर उठा कर अपने को "नेटी-जन" नहीं कह पाते ।

सोशल मीडिया पर चल पड़ा ये प्रचलन देश की सुरक्षा एजेंसीज के लिेए सबसे बड़ा वरदान साबित हो रहा हैं क्योंकि अब आईबी और सीबीआई जैसी गुप्तचर संस्थाओ को देश विरोधी तत्वों की जानकारी के लिए देश भर में अपने जासूस नहीं छोडने पडते, अब केवल अपने AC ऑफिस में बैठकर वो पता कर लेते की ट्विटर/फेसबुक पर फलां फिल्म को सपोर्ट करने वाले देश विरोधी हैं

और ऐसे देशविरोधी तत्वों की हर गतिविधि को ट्रैक करने करने के लिए पहले की तरह देश के सारे एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती अब केवल ऐसे तत्वों के लोग- इन, लोग - आउट और फेसबुक चेक इन्स पर कड़ी निगरानी रखी जाती हैं. ।

इसके अलावा , इन संस्थाओ में देशभक्त ऑफिसर्स की भर्ती पहले लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के ज़रिए होती थी जिसमे में बहुत समय और सरकारी धन खर्च होता था जाता था लेकिन अब इन संस्थाओ में ऐसे जाबांज़ और वफादार ऑफिसर्स की भर्ती हो रहीं है जिनको सोशल मीडिया पर कम कम से 10 ऐसी देश विरोधी फिल्मो को फ्लॉप करवाने का अनुभव हो जिनके गलती से हिट हो जाने पर देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरा उत्पन्न हो जाने और देश में आपातकाल लग जाने का सीधा खतरा था।

इन संस्थाओं में भर्ती के इच्छुक में लोगो का उत्साह बना रहे इसीलिए ये संस्थाए आजकल भर्ती के समय आपके द्वारा फिल्म के विरोध में लाए गए प्रमुख हथियार (फोटोशॉप्स) की क्वालिटी नहीं केवल क्वांटिटी देख रहीं हैं और ज़्यादा से ज़्यादा लोग देश भक्ति के रास्ते चले और देशप्रेम कम ना हो इसीलिए ये संस्थाए इस तथ्य को भी इग्नोर कर रहीं हैं की आपने फिल्म का भले ही कितना ही विरोध किया हो लेकिन बाद में उस फिल्म को टोरेंट से डाउनलोड करने के लिए कितने लिंक्स बाटे थे और उस फिल्म में काम करने वाली ग्लैमरस हीरोइन के फेसबुक पेज़ पर जाकर उसके कितने फोटो लाइक किये थे।

सोशल मीडिया पर चल रहा हैं ये प्रचलन देश के सामाजिक तानेबाने को भी मजबूती प्रदान कर रहा हैं क्योंक पहले दो लोगो में दोस्ती एक दूसरे को जानने के बाद और समय गुजारने के होती लेकिन आजकल जल्दी से उन लोगो में दोस्ती हो जाती जो सोशल मीडिया पर समान फिल्मो का समर्थन या विरोध करते पाये जाते हैं लेकिन ये दोस्ती तभी टिकती हैं

 जब आप लगातार बिना शिकायत करे और बिना थके (बिना REVITAL लिए) एक दूसरे की सभी पोस्ट्स और आपस मे एक दूसरे के सभी कॉमेंट्स लाइक और रिप्लाई करे. डिजिटल इंडिया के इस युग में शादी के लिेए कुंडली मिलाने का समय दोनों पक्षों के पास नहीं होता हैं इसीलिए ये ट्रेंड आने के बाद लड़के और लड़की के गुण मिलाने के लिए केवल ये देख लिया हैं जाता हैं की वयस्क होने के बाद दोनों ने एक जैसी फिल्मो का समर्थन और विरोध किया था या नहीं।
लेकिन ये ट्रेंड में एक दुधारी तलवार की तरह भी पेश आ रहा इससे रिश्ते में खटास कैंडी क्रश की बिना बुलाई रिक्वेस्ट की तरह आ रहीं हैं।

पिछले महीने , मेरी सोसाईटी में ही रहने वाली एक ऑन्टी ने मुझसे एक साल तक बात न करने का प्रण लिया क्योंकि उनके इनबॉक्स में मेसेज करने के बाद भी मैंने एक फिल्म के सपोर्ट में पोस्ट नहीं की थी और एक साल का प्रण केवल इसीलिए क्योंकि उस फिल्म का हीरो साल में केवल ही फिल्म करता हैं. हालांकि उन ऑन्टी ने ही बाद में इनबॉक्स में करके बताया की वो अपना प्रण तोड़ भी सकती हैं अगर में उस फिल्म के हीरो के टीवी पर आने वाले रियलिटी शो के रिपीट टेलीकास्ट भी देखना शुरू कर दू . हालांकि मैंने उनका वो मेसेज देश में बढ़ती असहींष्णुता को बनाये रखने के लिए रीड करने के बाद वापस अनरीड कर दिया था।

राजनितिक हलको में इस ट्रेंड की चर्चा लालु-केज़रीवाल के भरत -मिलाप से भी ज़्यादा हैं। भाजपा का कहना हैं की ये ट्रेंड कांग्रेस में गांधी परिवार की चमचागिरी की गति से भी तेज़ी बढ़ रहा हैं वहीँ कांग्रेस का कहना हैं की ये मोदी जी की विदेश यात्राओं की गति से भी तेज़ गति से बढ़ रहा है


लेकिन वहीँ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना हैं उन्हें प्रति महीना 20,000 रुपये उन्हें ये ट्रेंड चलवाने के मिलते हैं, इसकी गति बताने के लिए उन्हें अगले इन्क्रीमेंट का इंतज़ार करना होगा।

इस ट्रेंड ने बोलीवुड के प्रोडूसर्स और डायरेक्टर्स की नीद, रात को स्मार्ट फ़ोन पर आने वाले नोटिफिकेशन्स से भी ज़्यादा उड़ा रखी हैं. सभी प्रोडूसर्स और डायरेक्टर्स ने इसे उदय चोपडा की एक्टिंग की तरह गंभीरता से लेते हुए ये निर्णय किया की अपनी फिल्मो का सोशल मीडिया पर समर्थन करने वालो के नाम, फिल्म चालू होने से पहले स्क्रीन पर आने नामो में कैमरामैन से नीचे लेकिन स्पॉट बॉय से ऊपर दिखाएंगे और विरोध करने वालो का नाम फिल्म के विलेन से भी ऊपर दिखाया जायेगा।

==================================================
लेखिका -श्रुति सेठ

Monday, December 14, 2015

व्यंग्य: हनी सिंह और फैमिनिज़्म

Yo yo honey singh
Source

अक्सर भारतीय संगीत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले गायक हनी सिंह पर महिला विरोधी गीत गाने के आरोप लगते रहते हैं, पर सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. कैसे? हमारे समाज में 'गोरे रंग' को लेकर कितना ओबसैशन है, किसी से छि4पा नही है। उसकी छाप बॉलीवुड फिल्मों में भी "गोरी हैं कलाइयाँ" से लेकर " चिट्टियाँ कलाइयाँ वे" जैसे गोरे रंग का बेतहाशा महिमामॅंडन करते गानों में साफ दिखाई पड़ती है. या फिर नोन फिल्मी गानों में भी- "चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल"..अब किसी का रंग चाँदी की जगह चॉकलेट जैसा हो तो? उन्हें रिझाने के लिए उनके मजनू क्या गाना गाएँ?  गोरे रंग की इसी डिमांड को भुनाते हुए दसियों फेयरनैस क्रीमें भी हर साल देश की महिलाओं (अब तो मर्दों को भी) को करोड़ों का चूना लगाती आ रही हैं. इसी बीच साँवले/भूरे रंग के प्रति इस भेदभाव पर प्रहार करते हुए हनी सिंह जी ने ये सुंदर गीत निकाला: "कुड़िये ने तेरे 'ब्राउन' रंग ने मुंडे पटते नि सारे मेरे टाउन दे"..तो उन्होने सभी साँवली लड़कियों का हौंसला बढ़ाया कि तुम लोग की सूरत पे भी लड़के फिदा हो सकते हैं..वो भी सिर्फ एक आध नही, शहर के सारे के सारे! आगे सुनिए- "कोई काम उत्ते जावे ना, रोटी पानी खावे ना...गोरी गोरी कुड़ियाँ नु दिल नु लावे ना"...मतलब उस लड़की के साँवले रंग से अभिभूत होके उन्हें अपनी नौकरी/धंधे और खाने-पीने की भी सुध नही! हालत ये है कि गोरी लड़कियों को तो कोई भाव ही नही दे रहा! साँवली लड़कियों का मनोबल इस कद्र बढ़ाना भारतीय संगीत के इतिहास में एक अभूतपूर्व कदम ही तो था!
गौरे रंग के बाद दूसरी जिस बड़ी अपेक्षा का महिलाओं को सामना करना पड़ता है,वो है हद से ज्यादा पतला होना. बॉलीवुड फिल्मों द्वारा 'बिल्कुल स्कीनी/ज़ीरो फिगर’ जैसे सुंदरता के ऐसे मापदंड स्थापित कर दिए गये हैं जिन्हें अचीव करना हर लड़की के बस की बात नही. उसी मान्यता पर चोट करते हुए हनी सिंह एक दूसरे गाने में एक किस्से का जिक्र करते हुए बताते हैं- "हुन मोटी दा व्याह हो गया, तू रह गयी कुँवारी, डाइटिंग करके हो गयी माड़ी!" अर्थात साथ वाली ओवरवेट लड़की को तो शादी के लिए योग्य वर मिल गया। जबकि स्लिम लड़की कुँवारी ही रह गयी..डाइटिंग करके लेने के देने पड़ गये!
दोनो उदाहरणों से ये साबित होता है महिलाओं को "खुशी-खुशी स्वयं को स्वीकार करने" की प्रेरणा हनी सिंह जी से ज़्यादा और किसी गायक से नही मिली. और हनी सिंह ग्रैमी अवार्ड से पहले इस मुहिम के लिए नोबेल प्राइज के हकदार बताये जाएँ तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।

- Kunal Sethi 

Tuesday, December 1, 2015

देखिये सोशल मीडिया पर किस तरह मजाक उड़ रहा है क्राइम पेट्रोल वाले 'अनूप सोनी' का

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए कोई न कोई शिकार चाहिए होता है और आजकल सोशल मीडिया पर क्राइम पेट्रोल वाले अनूप सोनी पर बहुत सारे jokes बन रहे है इसी को श्रीकांत चौहान ने आगे बढ़ाया है आप भी पढ़िए :-

anup soni jokes
Source- YouTube

बॉबी देओल के बाद आज मैं आपको मशहूर धारावाहिक 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट "अनूप सोनी" से मिलवाऊंगा। जानिये अनूप सोनी को.....

अनूप सोनी पैदा होनेे के साथ ही चलने लगे थे, अमूमन बच्चे पहला शब्द 'माँ' कहते है पर अनूप सोनी ने "सतर्क रहे सावधान रहे" कहा था। काईम पैट्रोल पहले कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला था, मगर अनूप सोनी ने अपना नाम अनूप कलर्स रखने से मना कर दिया। मैराथन से ज्यादा दूरी तो अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड में चलकर पूरा कर लेते है।अनूप सोनी को तेज़ चलने की ऐसी आदत है कि उन्होंने अपनी शादी के सात फेरे भी मात्र 23 सेकेण्ड में पूरे कर लिए थे। अनूप सोनी की शादी में बहुत दिक्कतें आई थी, 7 फेरों के बाद वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।काश अगर चलने से ऊर्जा बनती तो आज अनूप सोनी की मदद से भारत पूरे विश्व को बिजली सप्लाई कर रहा होता।

अनूप इतने बड़े समाजसेवी है कि दोस्तों द्वारा 'हैप्पी बर्थडे' विश किया गया हो या गर्लफ्रेंड द्वारा 'आई लव यु' कहा गया हो वो जवाब में हमेशा धन्यवाद कहकर "सतर्क रहे सावधान रहे" ही कहते थे। उनका एक बार तलाक भी हुआ, उनकी पत्नी के अनुसार वो सेक्स के दौरान भी "सतर्क रहे सावधान रहे" कह रहे थे।अगर महाभारत में संजय की जगह अनूप
सोनी होते तो वो हर 5 मिनट में 'सतर्क रहे सावधान रहे' कहकर धृतराष्ट्र को अंधे के साथ साथ बहरा भी बना देते।


महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल में जितनी पदयात्रा नहीं की उससे ज्यादा तो अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में चल चुके है। अगर वो इसी तरह चलते रहे तो उम्मीद है वो एक दिन नयी आकाश गंगा ढूंढ लेंगे और अगर आप क्राइम पेट्रोल के सारे एपिसोड्स लगातार देख लोे तो पता चलेगा की अनूप सोनी पृथ्वी के 17 चक्कर लगा चूके है।समय और अनूप सोनी, दो समानंतर रेखाएं हैं जो एक दूसरे के साथ चलती हैं फिर भी कभी नहीं मिलती। कुछ लोगो का कहना है कि जिस तरह मोदी जी आकाश में भ्रमण करते हैं उसी तरह अनूप सोनी पैदल ही भ्रमण करते है, इस हिसाब से उन्हें देश का उपप्रधानमंत्री होना चाहिए ।

अनूप सोनी का पसंदीदा गाना भी "मुसाफिर हूँ यारो ना घर है ना ठीकाना हमें बस चलते जाना है बस चलते जाना है", उन्हें कभी भूकंप के झटके भी महसूस नहीं हुए क्योंकि वो नींद में भी चलते रहते है।

मजाक अपनी जगह but मुझे अनूप सोनी बहुत पसंद है क्योंकि हिंदुस्तान में ना पचास पैसे का सिक्का चलता है और ना ही कोई ढंग की फ़िल्म अगर कुछ चलता है तो सिर्फ बेवकूफी और अनूप सोनी।

Friday, November 6, 2015

हास्य व्यंग्य- इंडियन को चाहे बाकी "डांस" आये या ना आये लेकिन "नागिन-डांस" जरूर आता है

यह व्यंग्य लेख Sanjay Agarwal जी का लिखा हुआ है आप उन्हें फेसबुक पर फॉलो कर सकते है !


nagin dance in marriage
source

किसी भी फंक्शन ...पार्टी...या शादी मे .....बारात के आगे या डी.जे. पर कई लडके-लड़कियाँ...मर्द-औरते डांस करते है..!!...वहाँ एक बात मैने अक्सर गौर की है...कि आमतौर पर इनमें से एकाध ने ही डांस सीखा हुआ होता है...बाकी तो सभी बस ऐंवई....

मगर अंतर ये है कि बिना डांस सीखी हुई कोई लडकी/महिला जब डांस करती है ..,तो फिर भी उनके एक्शन. ..एक्सप्रेशन मे एक तरन्नुम... एक लय नजर आती है..!!

मगर... वहीं जिन लड़कों/मर्दो को डांस नही आता...उन्हें जब कोई संगी साथी डांस करने के लिए खींच लेता है....और वो जब डांस करते है तो कसम सा ऐसा लगता है मानो वो धरती खोद के पानी निकाल देगे....आकाश से गुजरते किसी फाईटर जेट पर मिसाईल दाग देगे... !! किसी किसी के एक्सप्रेशन तो ऐसे खतरनाक होते है मानो बीवी से हुई पिटाई का गुस्सा डीजे का फ्लोर तोड़ कर निकालेगे..!! 

कोई कोई तो जब ज्यादा जोश मे आकर अपना राॅक एन्ड रोल...डिस्को..ब्रेक और भंगडा का भोंडा और भयानक काॅकटेल पेश करता है तो मेरे जैसे नाजुक तो घबरा कर अलग ही हो जाते है ....कि कही इस कमीने का एकाध घूंसा थोबडा न सुजा दे....

सबसे हास्यास्पद लगते है नागिन डांस करनेवाले..!! एक जना गुटखा खाये मुंह मे रूमाल लगा कर सपेरा बन जाता है....और एक अपना बारह साल पुराना आउट आफ फैशन सूट पहने....जमीन पर लोटकर...सिर के ऊपर हाथो से सांप का फन बनाये जब जमीन की मिट्टी चाटता है तो सचमुच इतनी हंसी आती है कि कपिल शर्मा की कामेडी भी फेल...!! 

funny dance in marriage
source

कुछ लोग तो बीच बीच मे कनखियो से ताडते भी रहते है कि लड़कियाँ उन्हें देख रही है कि नही...!! और कही अगर कोई लड़की/महिला भूले से भी नोटिस करती दिख गई....फिर ती सपेरा और नागिन दोनो का जोश सातवे आसमान पर..!! चाहे गुटखे बहकर होठो को थूथन बना दे..., चाहे साली पीठ ही छिल जाये.....मगर वो तो तब किसी डांस रियलटी शो का अवार्ड जीत कर ही मानेगे.,,!! कबख्तो को मालूम ही नही चलता कि लडकी उन्हें हंसकर नही देखती....देखकर हंसती है..
धत्त तेरी की..... :p

Friday, October 30, 2015

विडियो : देखिये इस बार कैसे Challange हारी Airtel 4G Girl

airtel 4G girl funny jokes
Courtesy- rajnikantvscidjokes

यूँ तो Airtel 4G Girl को हराना बहुत मुस्किल काम है क्यूंकि वो इतनी तेज है की आपके सोचने से पहले ही आपके सवाल का जवाब दे देगी लेकिन इस बार वो भी चकमा खा गई !  कैसे ? देखिये इस Funny Spoof विडियो में !! 


Courtesy- Be YouNick


Saturday, October 24, 2015

सोशल मीडिया पर उड़ा Airtel 4G Girl का मजाक ! आप भी पढ़े कुछ मजेदार जोक !!

Airtel 4G Girl Jokes
Source- rajnikantvscidjokes
आजकल टीवी पर कोई सा भी चैनल लगाओ सब में एक बात कॉमन है की एयरटेल 4G वाली लड़की सबके इन्टरनेट स्पीड टेस्ट करती मिल ही जाती है वास्तव में एयरटेल 4G की स्पीड क्या है ? ये एक आम भारतीय जो की 2G या कभी कभार 3G चलाने वाले को कोई फर्क नही पड़ता लेकिन जिस प्रकार टीवी पर इसकी स्पीड को बढ़ा चढा कर दिखाया जा रहा है तो इसपे सोशल मीडिया पर जोक बनने लाजमी है !  

कुछ ऐसी ही मजेदार jokes जो की वाकई हंसा देने वाले है..... 
when airtel 4G girl meet a engineer
Source- reckontalk
जब एयरटेल गर्ल्स का पाला पड़ा एक इंजिनियर से :- 
आज वो एयरटेल 4जी वाली लड़की का सामना एक Engineer से हुआ ,बोली मुझसे पहले YouTube का वीडियो शुरू करके दिखाओगे तो life time का बिल फ्री !इंजीनियर बोला ठीक हेजैसे लड़की ने बफरिंग चालू किया ! इंजीनियर का वीडियो चालू हो चूका था !लड़कीऔर पूरी एयरटेल वाले हैरान हो गए की आखिर में ये हुआ कैसेजब इंजीनियर से ये सवाल पूछा गया तो वो बोला "पहले मुझे लाइफटाइम इंटरनेट दो तो ही में जवाब दूंगा !"उसकी शर्त उन्होंने मान ली.और फाइनली जब उसका जवाब जाना तो सब बेहोश हो गएइंजीनियर बोला,"पेश हे YouTube का नया offline feature"Don't challenge engineer again!! :D 



इतनी जल्दी रिजल्ट ?? 
बंदा परीक्षा देकर आया ही था और उसे घर वालों से गालियां मिलने लगी....-.--.-एयरटेल 4G वाली लड़की ने उसका रिजल्ट घर में बता दिया था. :P
airtel 4G funny
Source- ytimg
ऑटो का मीटर 
4-जी वाली लड़की ऑटो में जा रही थी।,लड़की : रुको भैया, आपका मीटर तो बहुत फास्ट चल रहा है। कुछ तो गड़बड़ है।ऑटोवाला : मैडम गड़बड़ नहीं, 4-जी है! 
घमंडी  
रावण के बाद अगर किसी को अपनी शक्तियों पर घमण्ड है तो वो है "एयरटेल" 4G वाली लड़की. 



क्या स्पीड है ?  
एयरटेल वाली लड़की की शादी हुई, सुहाग रात के वक़्त पति ने घूंघट उठाया ही था कि वो बोल पड़ी: मैं प्रेग्नेंट हूँ।पति हैरान परेशान होकर बोला: अबे, अभी तो सिर्फ घूंघट ही उठाया है, ये क्या गड़बड़ है ?एयरटेल गर्ल: गड़बड़ नहीं यार, 4G है। 

funny movement of DDLJ
Source- agencycrap


बिहार चुनाव  
इधर बिहार में लालू-नीतीश जीत की आस में सभाओं पर सभाएं किये जा रहे हैं, उधर एयरटेल वाली लड़की ने बिहार का भावी सीएम भी डाउनलोड कर लिया है। इम्पॉसिबल नहीं यार, 4G है। 

  
इम्पॉसिबल नहीं यार 4G है

एयरटेल वाली लड़की का कहना है कि वो 4 महीने में पैदा हो गई थी।
डॉक्टर: ये तो इम्पॉसिबल है ?
लड़की- इम्पॉसिबल नहीं यार 4G है।




फर्जी डिग्री 

चोकी : मुझसे फ़ास्ट डिग्री लेके दिखाओ..एयरटेल वाली लड़की  : ठीक है..चोकी : ये लो आ गयी..एयरटेल वाली लड़की : इतनी जल्दी 4G है क्या??चोकी : हाँ फर्जी है !!!!!!

सबसे तेज कौन 

जब से एयरटेल 4G वाली लड़की आई है,आज तक वालो को खुद को "सबसे तेज" कहने में शर्म आती होगी...

idea 2G vs Airtel 4G

कल जब मैं अपने गाँव से शहर आने के लिए सड़क पर खड़ा बस का इंतज़ार कर रहा था तभी वहाँ वो एयरटेल 4G वाली लड़की आयी और बोली …
लड़की- हाय
मै – हाय
लड़की – तुम्हारी फेवरेट फिल्म कौन सी है
मै – बाहूबली
लड़की – OK ये फिल्म मुझसे पहले डाउनलोड करके दिखाओ और तुम्हे मिलेगा लाईफ टाईम इंटरनेट फ्री
मै – सच मे
लड़की – हाँ हाँ
मै – OK मै तैयार हूँ
फिर हम दोनो फिल्म डाउनलोड करना शुरू कर देते और कुछ देर बाद
.
.
मै जीत जाता हूँ ,मेरा फिल्म पहले डाउनलोड हो जाता है और लड़की हार जाती है
लड़की – ओह
ये नही हो सकता ये बेईमानी है
मै – बेइमानी नही 2G है
आइडिया 2G ………..
ओ मैडम ये गाँव है, यहाँ 4G नही चलता …. !!
*लड़की बेहोश* 
      ------------------------------------------------------------------------- 

Monday, October 19, 2015

Bollywood फिल्मो की 10 ऐसी गलतियाँ जिनपे आपने कभी ध्यान नही दिया

बॉलीवुड फिल्मो में कई बार ऐसी गलतियाँ होती है जिनपर हमने कभी गौर ही नही किया ! कम से कम हमारी बॉलीवुड फिल्मो को देख कर ये बात सही होती दिखती है की कोई भी व्यक्ति 100% परफेक्ट नही होता :D ! इन गलतियों को पकड़ने के लिए बस थोड़ी सी पारखी नजर की जरूरत है और आप पाएंगे की हर जगह कहीं न कहीं हमारी देसी फिल्मो में गलतियाँ मिल जाएगी !
हमने कुछ ऐसी ही Bollywood Movies की 10 Mistakes की लिस्ट तैयार की है इनको देखने के बाद आप इनके ओरिजिनल विडियो जरुर देखेंगे :D



1. Yeh Jawani Hai Deewani :

  पहले सीन में bunny नैना से सामान और एक किताब लेता दिख रहा है !
yeh jawani hai deewani movie mistakes
Source- aapjokes

अब दुसरे सीन में देखिये वही किताब वापस नैना के हाथ में दिख रही है ! 
yeh jawani hai deewani movie mistakes
Source- aapjokes
2. Heyy Babyy :

इस फिल्म में सबसे बड़ी ये mistake देखिये जिसमे बैकग्राउंड में एक लेडी ने एक बच्चे को ले रखा है पहले बच्चे के कपडे नीले दिख रहा है अब आगे की फोटो देखिये;  
heyy babyy movie mistakes
Source- scoopwhoop
अब देखिये बच्चे के कपडे सफ़ेद हो गये है ;
heyy babyy movies mistake
Source- scoopwhoop


और अब वापस देखिये बच्चे के कपडे वापस नीले हो गये है जय हो साजिद खान की :D
heyy babyy movie mistake
Source- whatsmovingindia

3. Zindagi Na Milegi Dobara :

 क्या Katrina kaif ने बाइक चलाते हुए अपनी ड्रेस बदली ? क्युकी जब Katrina kaif Hrithik से मिलने के लिए अपने दोस्त से बाइक लेती है तब उसने गुलाबी कलर का टॉप पहन रखा है ;
Bollywood movies mistakes
Source- dekhnews
लेकिन जब अगले सीन में katrina को दिखाया जाता है तब उसको लाल रंग के टॉप में दिखाया गया है !  है न कमाल !!
Bollywood movies mistakes
Source- rediff.com


4. Kabhi Kushi Kabhi Gham :

इस फोटो में अमिताभ बच्चन Nokia mobile को Use करते हुए दिख रहे है जो की 1997 में लोंच हुआ था और "कभी ख़ुशी कभी ग़म" फिल्म की कहानी 1991 पे आधारित है ! इसका मतलब क्या हुआ ? यश रायचंद के लिए नोकिया कम्पनी ने 5 साल पहले ही नोकिया का एक मोडल लोंच कर दिया था ? वाकई 
 कमाल कर दिया सर  :D 
Bollywood top mistakes
Source- top10wala
5. 3 idiots :
इस सीन में आमिर खान और माधवन Airtel data card use करते हुए दिख रहे है जब शर्मन जोशी होस्पिटल में भर्ती था अब प्रॉब्लम ये है की ये फिल्म रिलीज हुई थी दिसम्बर 2009 में ! इसका मतलब चतुर और रेंचो 10 साल बाद 2009 में मिले थे मतलब ये की होस्पिटल वाला सीन 1999 का है जब एयरटेल वालो को ये पता भी नही रहा होगा की उन्होंने डाटा कार्ड भी लोंच कर दिया है ! हिरानी सर कुछ भी मतलब कुछ भी ;) :D 
3 idiots mistakes
Source- iammihir


6. Lagaan :

लगान फिल्म 18वीं शताब्दी पर आधारित है और उस वक़्त क्रिकेट मैच में एक ओवर 8 गेंदों का होता था लेकिन जब इस फिल्म में क्रिकेट मैच होता है तो उसमे अभी की तरह ही हर ओवर में 6 गेंदे ही डाली जाती है जबकि फिल्म के हिसाब से ये 1892 में खेल रहे थे :P 
Mistakes in Popular Bollywood Movies
Source- Storygag
7. Chennai Express :

शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस एक स्लीपर कोच में चढ़े थे और पूरा सीन स्लीपर कोच में ही शूट हुआ था लेकिन अचानक जब ट्रेन से उतरे तो वो जनरल डिब्बे से उतरे !! फिल्म का डायरेक्टर रोहित शेट्टी है भाई, जब कारो को उड़ा सकता है तो क्या शाहरुख़ खान को स्लीपर कोच से उड़ाकर जनरल कोच में नही डाल सकता क्या ? :P :D   
Bollywood mistakes
Source- top10wala

जरुर पढ़े : 15 ऐसे फ़िल्मी Dialogues जो आपको कभी हिम्मत नहीं हारने देंगे

8. PK :
सरफराज ने जग्गू से कहा था की वो Bruges में पाकिस्तानी दूतावास में काम करता है लेकिन Bruges में कोई पाकिस्तानी दूतावास नही है ! यह Brussels में है !
शायद तपस्वी महाराज ने सही कहा था की सरफराज विश्वास के काबिल बन्दा नही है :p  
source- ndtv
 
9. 3 idiots : 

इस सीन में दिख रहा है की सुहास विवाह स्थल पर पहले से ही है 
3 idiots funny mistakes
source - 3 Idiots

फिर भी, वह मुख्य द्वार से विवाह स्थल में प्रवेश करता है। जहाँ से सभी आ जा रहे है !
3 idiots funny mistake
source - 3 Idiots

10. Aashiqui 2 : 

जब राहुल एक आदमी से बात कर रहा है तो आपको बैकग्राउंड में 3 आदमी दिख रहे है !
aashiqui 2 funny mistakes
Source: Jobayer
ये ही तीनो आदमी स्टेज पर Musical instruments बजा रहे है जब आरोही गाना गा रही थी ;)
aashiqui 2 funny mistake
Source: Jobayer
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा ? अपने कमेंट्स जरुर दे और अगर आपके भी दिमाग में है कोई ऐसी Bollywood mistakes तो हमे कमेंट्स में जरुर बताये या हमे ईमेल करे ignoredpost@gmail.com पर ! हम आपके नाम के साथ यहाँ पोस्ट करेंगे ! thanks 

Tuesday, October 6, 2015

मुस्लिम ने फिराया हिन्दू बच्चे के सर पर हथियार...पब्लिक देखती रही तमाशा

दिन रविवार, सवेरे से ही संजीव सिन्हा के घर से शोर-शराबा सुनाई दे रहा है। पड़ोसी समझ नहीं पा रहे हैं कि वो चांदनी चौक में रहते हैं या संसद भवन में..इतना झगड़ा, इतना शोर शराबा। वजह थी संजीव सिन्हा का 6 वर्षीय पुत्र मिथिलेश, सवेरे से आसमान को सर पर उठा कर रखा था। गुस्सा तो इस कदर था मानो किसी ने उसे KRK के ट्वीटस पढ़ा दिए हो। :D


सुनिए जी, ये आज ही करना जरुरी हैं क्या? संजीव की पत्नी ने धीरे से पूछा तो संजीव तिलमिला उठे और कहे - हाँ ! जरुरी है, आखिर कब तक हम इस नालायक की बदमाशियां सहते रहेंगे। मिथिलेश ने नम आँखों से हाथ जोड़ कर पापा ने गुहार लगाते हुए कहा- नहीं पापा, प्लीज़ मेरे साथ ऐसा ना करिए...मैं अब कोई बदमाशी ना करूँगा। लेकिन संजीव पर कोई असर ना हुआ। संजीव ने बड़ी बेदर्दी से मिथिलेश का हाथ पकड़ा और उसे घसीटते हुए घर के बाहर ले गए...उफ्फ! इतनी निर्दयता..माँ का कलेजा मानो फट गया हो...वो नम आँखों से बेटे को तब तक देखती रही जबतक वो आँखों से ओझल ना हो गया।
hindi-vyangay-by-srikant-chauhan
image courtesy- google image

रास्ते भर मिथिलेश अपने पापा संजीव से दया की गुहार लगाए हुए कहते रहा कि मेरे साथ ऐसा ना करिए पर संजीव ने एक ना सुनी। वो पत्थर दिल नहीं नेता दिल बना चूका था शायद। गाडी रुकी संजीव ने मिथिलेश को हाथ पकड़ कर उतारा, मिथिलेश की आँखों से आंसू लगातार बह रहे थे। संजीव ने एक दरवाज़ा खोला और कहा- अशरफ मियाँ ! यही हैं वो..काट दो। मिथिलेश ने अशरफ मियाँ को देखा तो उसके रोंगटे खेड़े हो गया..लंबा चौड़ा हट्ठा-कट्ठा आदमी, सर पर टोपी, बढ़ी हुई दाढ़ी और हाथो में हथियार लिए वो किसी हैवान से कम नहीं लग रहा था। अशरफ मियाँ ने मिथिलेश का हाथ कस के पकड़ा और मिथिलेश जोर से चिल्लाया-मम्मीईईईईईईईईई.......................आसपास भीड़ जमा हो गयी लेकिन कोई मदद को ना आया, एक बुजुर्ग तो ये कहकर पार हो गए कि लाहोल विला कुवत ! ये तो रोज़ का हैं इनका...शैतान कहीं के। मिथिलेश की चीख सुनकर वही पास में बैठी चिड़िया ने भी चहचहाना बंद कर दिया, शायद वो दर्द समझ रही थी बच्चे का लेकिन उसके पिता संजीव नहीं। बच्चा किसी तरह खुद को बचा के भागने की कोशिश करने लगा तो अशरफ मियाँ ने बगल में खड़े सलीम व मोशिम को उसे पकड़ने के लिए कहा...दो नौजवानों के हाथो के बीच फंसा 6 साल का मिथिलेश ने अपना शरीर रो-रोकर आधा कर लिया था।

अशरफ मियाँ ने संजीव को बाहर जाकर बैठने के लिए कहा क्यूंकि वो ये सब देख नहीं पायेंगे। संजीव बाहर चले गए। अशरफ ने कहा लाओ मेरा हथियार देना...खालिद ने हथियार पकडाया तो अशरफ गुस्से से बोले अबे इसमें धार नहीं है, दूसरा दे । खालिद अंदर से तेज धार वाला दूसरा हथियार ले आया..और फिर शुरू हुआ हैवानियत का खेल। बाहर बैठकर संजीव मिथिलेश की चीखें सुनता रहा और धीरे धीरे मिथिलेश की चीखे कम होती गयी और अंततः बंद हो गयी। अशरफ ने संजीव को अंदर बुलाया। संजीव अंदर आया, वो खुश था
उसने मिथिलेश से पूछा- देखो अब तुम्हारे बाल अशरफ अंकल ने काट दिए...अब तुम कितने अच्छे लग रहे हो ना। मिथिलेश फिर भी उदास था उसने कहा मैंने कहा था ना आपको मेको बाल नहीं कटाने। अशरफ मियाँ जो पेशे से नाई हैं, ने अपना हथियार वो कैंची जिससे उन्होंने बाल काटे उसे एक तरफ रखा और मिथिलेश को चोकलेट देते हुए कहा देखो बच्चे...तुम स्कूल जाते हो इसलिए छोटे बाल रखने चाहिए। फिर मुझे पकड़ा क्यूँ, मिथिलेश के इस सवाल का जवाब देते हुए संजीव ने कहा तुम बार बार भाग रहे थे तो सलीम और मोशिम को तुम्हे पकड़कर रखना पड़ा, वरना यूँ बार बार सर हिलाने से कैंची से चोट लग सकती थी बेटा। तभी सलीम और मोशिम ने भी मिथिलेश को 1-1 चोकलेट दी तो मिथिलेश खुश हो गया। और फिर संजीव और मिथिलेश, दोनों बाप-बेटे ख़ुशी ख़ुशी अशरफ हेयर कटिंग सेलून का दरवाज़ा खोलकर वापस अपनी कार में बैठ कर घर चले गए।

Note- ये एक व्यंग्य पोस्ट है और कृपया इसको व्यंग्य की तरह ही ले ।

Comment and Share If You Like This Post...

 व्यंग्य : लेखक श्रीकांत चौहान को फॉलो करे !