Tuesday, December 1, 2015

देखिये सोशल मीडिया पर किस तरह मजाक उड़ रहा है क्राइम पेट्रोल वाले 'अनूप सोनी' का

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए कोई न कोई शिकार चाहिए होता है और आजकल सोशल मीडिया पर क्राइम पेट्रोल वाले अनूप सोनी पर बहुत सारे jokes बन रहे है इसी को श्रीकांत चौहान ने आगे बढ़ाया है आप भी पढ़िए :-

anup soni jokes
Source- YouTube

बॉबी देओल के बाद आज मैं आपको मशहूर धारावाहिक 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट "अनूप सोनी" से मिलवाऊंगा। जानिये अनूप सोनी को.....

अनूप सोनी पैदा होनेे के साथ ही चलने लगे थे, अमूमन बच्चे पहला शब्द 'माँ' कहते है पर अनूप सोनी ने "सतर्क रहे सावधान रहे" कहा था। काईम पैट्रोल पहले कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला था, मगर अनूप सोनी ने अपना नाम अनूप कलर्स रखने से मना कर दिया। मैराथन से ज्यादा दूरी तो अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड में चलकर पूरा कर लेते है।अनूप सोनी को तेज़ चलने की ऐसी आदत है कि उन्होंने अपनी शादी के सात फेरे भी मात्र 23 सेकेण्ड में पूरे कर लिए थे। अनूप सोनी की शादी में बहुत दिक्कतें आई थी, 7 फेरों के बाद वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।काश अगर चलने से ऊर्जा बनती तो आज अनूप सोनी की मदद से भारत पूरे विश्व को बिजली सप्लाई कर रहा होता।

अनूप इतने बड़े समाजसेवी है कि दोस्तों द्वारा 'हैप्पी बर्थडे' विश किया गया हो या गर्लफ्रेंड द्वारा 'आई लव यु' कहा गया हो वो जवाब में हमेशा धन्यवाद कहकर "सतर्क रहे सावधान रहे" ही कहते थे। उनका एक बार तलाक भी हुआ, उनकी पत्नी के अनुसार वो सेक्स के दौरान भी "सतर्क रहे सावधान रहे" कह रहे थे।अगर महाभारत में संजय की जगह अनूप
सोनी होते तो वो हर 5 मिनट में 'सतर्क रहे सावधान रहे' कहकर धृतराष्ट्र को अंधे के साथ साथ बहरा भी बना देते।


महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल में जितनी पदयात्रा नहीं की उससे ज्यादा तो अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में चल चुके है। अगर वो इसी तरह चलते रहे तो उम्मीद है वो एक दिन नयी आकाश गंगा ढूंढ लेंगे और अगर आप क्राइम पेट्रोल के सारे एपिसोड्स लगातार देख लोे तो पता चलेगा की अनूप सोनी पृथ्वी के 17 चक्कर लगा चूके है।समय और अनूप सोनी, दो समानंतर रेखाएं हैं जो एक दूसरे के साथ चलती हैं फिर भी कभी नहीं मिलती। कुछ लोगो का कहना है कि जिस तरह मोदी जी आकाश में भ्रमण करते हैं उसी तरह अनूप सोनी पैदल ही भ्रमण करते है, इस हिसाब से उन्हें देश का उपप्रधानमंत्री होना चाहिए ।

अनूप सोनी का पसंदीदा गाना भी "मुसाफिर हूँ यारो ना घर है ना ठीकाना हमें बस चलते जाना है बस चलते जाना है", उन्हें कभी भूकंप के झटके भी महसूस नहीं हुए क्योंकि वो नींद में भी चलते रहते है।

मजाक अपनी जगह but मुझे अनूप सोनी बहुत पसंद है क्योंकि हिंदुस्तान में ना पचास पैसे का सिक्का चलता है और ना ही कोई ढंग की फ़िल्म अगर कुछ चलता है तो सिर्फ बेवकूफी और अनूप सोनी।

No comments:

Post a Comment