Monday, October 19, 2015

Bollywood फिल्मो की 10 ऐसी गलतियाँ जिनपे आपने कभी ध्यान नही दिया

बॉलीवुड फिल्मो में कई बार ऐसी गलतियाँ होती है जिनपर हमने कभी गौर ही नही किया ! कम से कम हमारी बॉलीवुड फिल्मो को देख कर ये बात सही होती दिखती है की कोई भी व्यक्ति 100% परफेक्ट नही होता :D ! इन गलतियों को पकड़ने के लिए बस थोड़ी सी पारखी नजर की जरूरत है और आप पाएंगे की हर जगह कहीं न कहीं हमारी देसी फिल्मो में गलतियाँ मिल जाएगी !
हमने कुछ ऐसी ही Bollywood Movies की 10 Mistakes की लिस्ट तैयार की है इनको देखने के बाद आप इनके ओरिजिनल विडियो जरुर देखेंगे :D



1. Yeh Jawani Hai Deewani :

  पहले सीन में bunny नैना से सामान और एक किताब लेता दिख रहा है !
yeh jawani hai deewani movie mistakes
Source- aapjokes

अब दुसरे सीन में देखिये वही किताब वापस नैना के हाथ में दिख रही है ! 
yeh jawani hai deewani movie mistakes
Source- aapjokes
2. Heyy Babyy :

इस फिल्म में सबसे बड़ी ये mistake देखिये जिसमे बैकग्राउंड में एक लेडी ने एक बच्चे को ले रखा है पहले बच्चे के कपडे नीले दिख रहा है अब आगे की फोटो देखिये;  
heyy babyy movie mistakes
Source- scoopwhoop
अब देखिये बच्चे के कपडे सफ़ेद हो गये है ;
heyy babyy movies mistake
Source- scoopwhoop


और अब वापस देखिये बच्चे के कपडे वापस नीले हो गये है जय हो साजिद खान की :D
heyy babyy movie mistake
Source- whatsmovingindia

3. Zindagi Na Milegi Dobara :

 क्या Katrina kaif ने बाइक चलाते हुए अपनी ड्रेस बदली ? क्युकी जब Katrina kaif Hrithik से मिलने के लिए अपने दोस्त से बाइक लेती है तब उसने गुलाबी कलर का टॉप पहन रखा है ;
Bollywood movies mistakes
Source- dekhnews
लेकिन जब अगले सीन में katrina को दिखाया जाता है तब उसको लाल रंग के टॉप में दिखाया गया है !  है न कमाल !!
Bollywood movies mistakes
Source- rediff.com


4. Kabhi Kushi Kabhi Gham :

इस फोटो में अमिताभ बच्चन Nokia mobile को Use करते हुए दिख रहे है जो की 1997 में लोंच हुआ था और "कभी ख़ुशी कभी ग़म" फिल्म की कहानी 1991 पे आधारित है ! इसका मतलब क्या हुआ ? यश रायचंद के लिए नोकिया कम्पनी ने 5 साल पहले ही नोकिया का एक मोडल लोंच कर दिया था ? वाकई 
 कमाल कर दिया सर  :D 
Bollywood top mistakes
Source- top10wala
5. 3 idiots :
इस सीन में आमिर खान और माधवन Airtel data card use करते हुए दिख रहे है जब शर्मन जोशी होस्पिटल में भर्ती था अब प्रॉब्लम ये है की ये फिल्म रिलीज हुई थी दिसम्बर 2009 में ! इसका मतलब चतुर और रेंचो 10 साल बाद 2009 में मिले थे मतलब ये की होस्पिटल वाला सीन 1999 का है जब एयरटेल वालो को ये पता भी नही रहा होगा की उन्होंने डाटा कार्ड भी लोंच कर दिया है ! हिरानी सर कुछ भी मतलब कुछ भी ;) :D 
3 idiots mistakes
Source- iammihir


6. Lagaan :

लगान फिल्म 18वीं शताब्दी पर आधारित है और उस वक़्त क्रिकेट मैच में एक ओवर 8 गेंदों का होता था लेकिन जब इस फिल्म में क्रिकेट मैच होता है तो उसमे अभी की तरह ही हर ओवर में 6 गेंदे ही डाली जाती है जबकि फिल्म के हिसाब से ये 1892 में खेल रहे थे :P 
Mistakes in Popular Bollywood Movies
Source- Storygag
7. Chennai Express :

शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस एक स्लीपर कोच में चढ़े थे और पूरा सीन स्लीपर कोच में ही शूट हुआ था लेकिन अचानक जब ट्रेन से उतरे तो वो जनरल डिब्बे से उतरे !! फिल्म का डायरेक्टर रोहित शेट्टी है भाई, जब कारो को उड़ा सकता है तो क्या शाहरुख़ खान को स्लीपर कोच से उड़ाकर जनरल कोच में नही डाल सकता क्या ? :P :D   
Bollywood mistakes
Source- top10wala

जरुर पढ़े : 15 ऐसे फ़िल्मी Dialogues जो आपको कभी हिम्मत नहीं हारने देंगे

8. PK :
सरफराज ने जग्गू से कहा था की वो Bruges में पाकिस्तानी दूतावास में काम करता है लेकिन Bruges में कोई पाकिस्तानी दूतावास नही है ! यह Brussels में है !
शायद तपस्वी महाराज ने सही कहा था की सरफराज विश्वास के काबिल बन्दा नही है :p  
source- ndtv
 
9. 3 idiots : 

इस सीन में दिख रहा है की सुहास विवाह स्थल पर पहले से ही है 
3 idiots funny mistakes
source - 3 Idiots

फिर भी, वह मुख्य द्वार से विवाह स्थल में प्रवेश करता है। जहाँ से सभी आ जा रहे है !
3 idiots funny mistake
source - 3 Idiots

10. Aashiqui 2 : 

जब राहुल एक आदमी से बात कर रहा है तो आपको बैकग्राउंड में 3 आदमी दिख रहे है !
aashiqui 2 funny mistakes
Source: Jobayer
ये ही तीनो आदमी स्टेज पर Musical instruments बजा रहे है जब आरोही गाना गा रही थी ;)
aashiqui 2 funny mistake
Source: Jobayer
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा ? अपने कमेंट्स जरुर दे और अगर आपके भी दिमाग में है कोई ऐसी Bollywood mistakes तो हमे कमेंट्स में जरुर बताये या हमे ईमेल करे ignoredpost@gmail.com पर ! हम आपके नाम के साथ यहाँ पोस्ट करेंगे ! thanks 

No comments:

Post a Comment