Saturday, October 31, 2015

बचपन की सुनहरी यादें : वो दिन जो बीत गये

    बचपन की सुनहरी यादें : वो दिन जो बीत गये 

indian childhood memories in hindi
Source- thewackyduo

अभी ज्यादा उम्रदराज नहीं हूं लेकिन उस समय का पक्षधर रहा हूँ, यही कोई 15 साल पहले जब शाम चरम पर होती थी तब हमारे गांव में लगभग सभी बुजुर्ग घर के बाहर कच्चे चबूतरे अपनी अपनी खाट निकालकर बैठ जाते थे ।अगल बगल गोबर भी पड़ा होता था। 

हम शाम को दोस्तों संग खेलते कुदते अधिकांश दिन धूल से सने घर को लौटते थे आंखो को सुकुन देने वाला रमणीय नजारा होता था अभी भी खेतों में चरती कुछ भैंस और बकरिया और घंटे दो घंटे में साईकिलों के बीच से कभी पड़पड़ाती स्कूटर भी निकल जाती थी, आखिरकार हम रास्ते में बंधी भैंसो की पुंछ को बचाते हुए हम गांव में प्रवेश कर ही जाते थे ।


Source- indiatvnews

उन बुजुर्गों की खाट पर बड़े सादर भाव से हम भी बैठ जाते थे । बुजुर्ग द्वारा अपने मितान से बात करते वक्त हम उन लोगों की बातें बड़े ध्यान से सुनते थे फिर शुरू होता था हिदायतों का वक्त, यही की संभाल के खेला करो , मन से पढ़ो लिखो । हां मुझे पता उन बुजुर्गों के मन थोड़ी भी ईर्ष्या की भावना न थी । 

उनके द्वारा बच्चों को प्यार से पुचकारना । उनका तो बच्चों को पुकारने का अंदाज भी अलग था, हम लोगों को पापा के नाम से पुकारा जाता था जैसे "हे कैलास वाला "।अब हम मदमस्त अंदाज में घर को चल दिया करते थे अब नंबर होता था अपने दादा के पास जाने का । थोड़ा भी अंधेरा हो गया हो तो हल्की फुल्की डांट भी सुननी पढ़ती थी ।
---


समय बदल गया है --


चबूतरे पक्के हो गये हैं, आसपास ना भैंस हैं ना गोबर, साफ सफाई भी खुब रहती है लेकिन अब शाम को उन सभी घरों के दरवाजे बंद रहते हैं जहां कभी महफिल जमा हुआ करती थी, जहां कभी बुजुर्गों में तर्क वितर्क चला करता था और बच्चे भी जैसे कोचिंग क्लास में बैठे उनकी बाते सुना करते थे । 

आज वही चबूतरे पर कुछेक बुढ़े या नई युवा पीढ़ी बैठी मिल जाती है लेकिन फर्क इतना होता है कि ये ईर्ष्या से परिपूर्ण और किसी से कोई मतलब नहीं ।पहले चबूतरे गंदे थे लेकिन दिल साफ था आज चबूतरे साफ हैं पर दिल गन्दा ।


आज हम रात 8 बजे तक घर पहुंचते हैं लेकिन " अब तक कहा थे ? कोई पूछने वाला नहीं है -----।।
हां __ कुछ तो छीना इस नारंगी ज़माने ने ।



Story Writing and post editing by- पंकज विश्वजीत And Ignored Post Team..


ये पोस्ट नही पढ़ा तो कुछ नही पढ़ा =>> 90's kids... (1990 के दशक के बच्चे)- कुछ सुनहरी यादें

Friday, October 30, 2015

विडियो : देखिये इस बार कैसे Challange हारी Airtel 4G Girl

airtel 4G girl funny jokes
Courtesy- rajnikantvscidjokes

यूँ तो Airtel 4G Girl को हराना बहुत मुस्किल काम है क्यूंकि वो इतनी तेज है की आपके सोचने से पहले ही आपके सवाल का जवाब दे देगी लेकिन इस बार वो भी चकमा खा गई !  कैसे ? देखिये इस Funny Spoof विडियो में !! 


Courtesy- Be YouNick


Must read : कैसे हुआ एक ट्वीट से महीनो पुरानी समस्या का हल

पोस्ट लेखक : Shailesh Chaturvedi 
                                       How digital India Help me for making password 
                                          
how twitter help me for making password
Source- uajournals

सरकार में बैठे मंत्री अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करें तो कैसे एक ट्वीट मात्र से किसी की महीनों पुरानी समस्या सिर्फ एक दिन में दूर हो सकती है। 

मोदी सरकार के आने के बाद डिजिटल इंडिया का जिस तरह प्रचार हुआ है, उसे पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। ना ही ऐसे लोगों की कमी है, जो इसे महज प्रचार बताते हैं। मेरी एक कहानी है, जो डिजिटल इंडिया से जुड़ती है। कुछ समय पहले मुझे अपना पासपोर्ट रिन्यू कराना था। जून की बात है। सब कुछ होने के बाद मामला फंस गया। उनके पास मौजूद डिटेल में लिखा था कि ग्रेट ब्रिटेन में पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 

मुझे याद आया। 2012 लंदन ओलिंपिक्स में मेरा पासपोर्ट खोया था। वहां नए के लिए अप्लाई किया। उसके बाद खोया पासपोर्ट मिल गया। वहां एप्लिकेशन देकर प्रक्रिया बंद करवा दी। लेकिन उसमें किसी ने ये रिमार्क नहीं लिखा कि प्रक्रिया बंद कर दी गई है। मुझे आरपीओ, भीकाजी कामा प्लेस जाने को कहा गया। वहां बताया गया कि हम हाई कमीशन को लिख रहे हैं। वहां से जब जवाब आएगा कि पासपोर्ट इश्यू नहीं हुआ है, उसके बाद आपका पासपोर्ट बन पाएगा। जून से अगस्त आ गया था। 

हाई कमीशन से कुछ दिन जवाब न आने के बाद मैंने मेल किया। जवाब आया कि हमें दिल्ली से ऐसी कोई क्वेरी नहीं मिली है। मैंने वापस आरपीओ संपर्क किया। कागज फिर भेजे गए। अब सितंबर बीतने वाला था। हाई कमीशन ने आखिर एक मेल का जवाब दिया और कहा कि आपका क्लीयरेंस 18 सितंबर को भेजा जा चुका है। अब आरपीओ में बात करने की लगातार कोशिश नाकाम होती रही। हेल्पलाइन से लेकर परिचित सदस्य का मोबाइल, किसी पर जवाब नहीं आ रहा था। परेशान होकर एक दिन सुषमा स्वराज को पूरा मामला ट्वीट कर दिया। सुना था कि उन्हें ट्वीट करने पर एक्शन फटाफट होता है।

 गुरुवार की शाम की बात है ये। शुक्रवार को शाम को आरपीओ से ट्वीट का जवाब आ गया कि आप सोमवार को आरपीओ आ जाइए और हमसे बात कीजिए। मैं सोमवार सुबह पहुंचा। आरटीआई डिपार्टमेंट में एक सज्जन से मिलने को कहा गया। उनके पास ट्वीट की बाकायदा फाइल बनी हुई थी। उन्होंने फाइल निकाली। फिर मामला चेक किया। शर्मिंदगी में कहा – अरे, हम क्या करें.. यहां लोग मेल तक चेक नहीं करते। आपका तो क्लीयरेंस कबका आ चुका है। उन्होंने आरपीओ से लेकर कई जगह कागजों पर खुद जाकर साइन कराए। कुछ पेपर स्कैन कराने थे, वो भी खुद कराए। 

उसके बाद मुस्कुराकर मुझसे हाथ मिलाया, ‘कल सुबह पासपोर्ट आपके हाथ में होगा।’ मैं करीब साढ़े 11 बजे पहुंचा था। करीब एक-सवा घंटे के बाद वहां से निकला। तीन बजे के आसपास मैसेज आया कि आपका पासपोर्ट प्रिंटिंग के लिए चला गया है। छह के आसपास मैसेज आया कि पासपोर्ट प्रिंट हो गया है। रात एक बजे मैसेज आया कि पासपोर्ट डिस्पैच हो गया है। सुबह 11 से 12 के बीच पासपोर्ट घर आ गया था। पिछले एक साल में तमाम अच्छी और बुरी चीजें हुई होंगी। लेकिन कम से कम मेरे लिए डिजिटल इंडिया ने काम किया। जो चार महीने तक नहीं हुआ, वो 24 घंटे में हो गया।

Shiv Khera's Motivational Quotes In Hindi | शिव खेड़ा के प्रेरणादायक अनमोल विचार

Shiv Khera Motivational Quotes In Hindi | शिव खेड़ा के प्रेरणादायक अनमोल विचार 

Courtesy- thehindu
                                                    
मिस्टर शिव खेड़ा एक लेखक, शिक्षक, व्यापार-सलाहकार और सफल उद्यमी है। वे लोगो को अपनी प्रेरणादायक बातो से उनकी क्षमता का एहसास कराने के लिए जाने जाते है मिस्टर शिव खेडा 16 किताबो के लेखक भी है जिसमे international bestseller Book "You Can Win " (“जीत आपकी”) भी शामिल है ये किताब कितनी लोकप्रिय है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की इसकी प्रतियां 19 भाषाओ में 30 लाख से अधिक बिक चुकी है !

शिव खेडा ने एक Country First Foundation नामक संस्था का भी निर्माण किया जिसका उद्देश्य था शिक्षा और न्याय के माध्यम से स्वतंत्रता सुनिश्चित करना !
आज Ignored Post पेश कर रहा है  शिव खेड़ा के 10 प्रेरणादायक अनमोल विचार | Shiv Khera's 10 Motivational Quotes In Hindi 

आप भी पढ़िए और जीवन में सफलता के रास्ते चुनिए.....


Quotes 1. "Winners don’t do different things, they do things differently".
Hindi Quotes: विजेता अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को  अलग तरह से करते हैं.
 Shiv Khera Quotes in hindi-


Quotes 2. "Good leaders look to create more leaders, bad leaders look to create followers".

Hindi Quotes: अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्ठा करते हैं, बुरे लीडर्स और फालोवार्स बनाने की चेष्ठा करते हैं.

 Shiv Khera Quotes in hindi 

Quotes 3"It is never the activity of rascals that destroys a society, but always the inactivity of the good people that does it".
Hindi Quotes: कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्वाद करती है.

Shiv Khera hindi Quotes-

Quotes 4. "The lack of a degree is actually an advantage. If you are an engineer or a doctor, there is only one job you can do. But if you don’t have a degree, you can do anything".
Hindi Quotes: किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं.पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
Shiv Khera on Education in Hindi-


Quotes 5. "Under Adverse conditions – some people break down, some break records".
Hindi Quotes: विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं !
Shiv Khera motivational Quotes in Hindi-
Shiv Khera's Motivational Quotes In Hindi
Source- amarujala

Quotes 6. "If you think you can – you can! If you think you cannot – you cannot! and either way…you are right".
Hindi Quotes: अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं तो आप कर सकते हैं ! अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं तो आप नहीं कर सकते हैं ! और किसी भी तरह से …आप सही हैं !
Shiv Khera inspirational Quotes in Hindi-


Quotes 7.  "Whenever a person says I cannot do this he is really saying two things. Either I don’t know how to do it or I don’t want to do it".
Hindi Quotes: जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये  नहीं कर सकता है , तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता !
Shiv Khera inspirational Quotes in Hindi-


Quotes 8.  "If we are not a part of the solution, then we are the problem".
Hindi Quotes: अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं.!
Shiv Khera motivational Quotes in Hindi-


Quotes 9.  "Character building does not start when a child is born; it starts 100 years before when a child is born".
Hindi Quotes: चरित्र का निर्माण तब नहीं शुरू होता जब बच्चा  पैदा होता है; ये बच्चे के पैदा होने के  सौ  साल पहले से शुरू हो जाता है. !
Shiv Khera शिव खेड़ा-


Quotes 10.  "We don’t have business problems we have people problems".
Hindi Quotes:  हमारी बिजनेस से सम्बंधित समस्याएं नहीं होतीं , हमारी लोगों से सम्बंधित समस्याएं होती हैं. !

Shiv Khera शिव खेड़ा-


Note: This is a translation of shiv khera English quotes and Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation

Request: कृपया कमेंट्स के माध्यम से बताये आपको शिव खेडा के अनमोल विचार कैसे लगे ! 

भारत के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य, जिनके बारे मे आप नही जानते

10 interesting fact about india in hindi
भारत, मानव जाती का पालना  है , मानव वाणी का जन्मस्थान , इतिहास की जननी , किंवदंतीयों की मातामही , और परंपरा की  महा मातामही , मानवीय इतिहास की  सबसे मूल्यवान और शिक्षाप्रद वस्तुएं भारत में ही  निहित हैं .
दोस्तों ये हमारे शब्द नही है ये शब्द है अमेरिकी महान लेखक Mark Twain के ! और इन्ही के शब्दों को सार्थक करते भारत के बारे में 10 रोचक तथ्य !!

1. भारतीय नेशनल कबड्डी टीम : 

अभी तक 5 बार पुरुष कब्बडी वर्ल्ड कप आयोजित किया गया है जिसमे पांचो बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है भारतीय महिला कब्बडी टीम ने भी आज तक आयोजित हुए सभी वर्ल्ड कप जीते है ! 

best kabbdi team in the world
भारतीय कबड्डी टीम 


2. भारतीय रेल :

भारतीय रेल में 14 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है जो की मॉरीशस, आइसलैंड, वैटिकन सिटी, बहरीन, एस्टोनिया जैसे देशो की कुल जनसँख्या से भी अधिक है मैंने यहाँ कुछ ही देशो के ही नाम लिए है क्युकी लिस्ट लम्बी है !

1.4 millions people work in indian railways
भारतीय रेल 

3. कुम्भ मेला : 

2011 के कुंभ मेले में 75,000,000 से अधिक तीर्थयात्री एकसाथ इकट्ठे हुए थे जो की दुनिया में एक ही सभा में इकट्ठे होने वाले सबसे ज्यादा लोग थे मेला इतना बड़ा था की इसकी भीड़ को अन्तरिक्ष से भी देखा जा सकता था 

kumbh mela 2011
courtesy- oneworld

4. 31 डॉक्टर एक ही परिवार में :

क्या आप जानते है जयपुर में एक ऐसा परिवार है जिसमे 31 डॉक्टर है ! इस परिवार के ज्यादातर सदस्य डॉक्टर ही है | 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस परिवार में 7 फिजिशियन, 5 स्त्रीरोग विशेषज्ञ, 3 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 3 ईएनटी विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, पैथोलोजिस्ट, स्नायू-विशेषज्ञ, यूरोलोजिस्टस इत्यादि डॉक्टर्स है सही मायने में इसे कहते है "This is a Doctor Family".

31 doctors in 1 family
courtesy- traveljee

5. भारतीय डाक सेवा : 

छोटे से छोटे गाँव तक पहुँचने के लिए India Post ने भारत के ज्यादातर सभी शहरों में Post Office खोले ताकि उसकी पहुँच देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे ! और वर्तमान में India Post की दुनिया में Post Office की संख्या सबसे अधिक है ! 

india Post service
courtesy- indianmirror

6. भारत का पहला रोंकेट :

आज भले ही भारत प्रगतिशील देशो की सूची में शामिल किया जाता हो, लेकिन क्या आप जानते है भारत का पहला रोकेट साइकिल पर लाया गया था ?? हाँ, आपने सही पढ़ा ! जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किसी अन्य अनुसंधान संगठन के साथ पहला रोकेट विकसित किया तब भारत का पहला रोकेट साइकिल पर लाया गया गया था !
india's first rocket was brought on a cycle
courtesy- tkayala


7. स्विट्ज़रलैंड का विज्ञान दिवस (science day):

भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मानित करने के लिए स्विट्ज़रलैंड सरकार ने 26 मई 2005 को विज्ञान दिवस (science day) के रूप में मनाने की घोषणा की ! क्यूंकि इसी दिन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने स्विट्ज़रलैंड का दौरा किया था इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है !

पढ़े: Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
DR. APJ ABDUL KALAM'S VISITING DAY IS SWITZERLAND'S SCIENCE DAY
Dr. APJ Abdul Kalam 


8. नागपुर में जब 200 महिलाओ ने एक बलात्कारी को मारा :

अक्कू यादव, जिसने अनेक बलात्कार, चोरी, बच्चो के अपहरण इत्यादि अपराध किये ! स्थानीय लोगो की कई शिकायतो के बावजूद पुलिस ने कोई सहायता नही की ! और आसानी से अक्कू यादव को जमानत मिलती रही ! 2004 में कोर्ट में पेशी के दौरान 200 महिलाओ ने कोर्ट परिसर में ही अक्कू यादव को मार डाला ! महिलाओ ने बलात्कारी अक्कू यादव के मुंह पे पत्थर मारे, आँखों में मिर्च पाउडर फेंककर उसके पुरे शरीर को चाकूओ से रोंद डाला  !

यह भारतीय इतिहास की ऐसी पहली घटना थी जब 200 महिलाओ ने एक बलात्कारी को ओपन कोर्टरूम में मार डाला था
यह घटना कई दिनों तक देश भर की सुर्खियों में छाई रही !

200 woman killed rapist akku yadav
courtesy- traveljee

9. शकुन्तला देवी - मानव कैलकुलेटर :

आप इस गणना को बिना कैलकुलेटर के कितनी देर में हल कर सकते है (7,686,369,774,870 × 2,465,099,745,779) कम से कम 5-10 मिनट लग जायेंगे !
लेकिन इस सवाल को बिना किसी कैलकुलेटर के शकुन्तला देवी ने सिर्फ 28 सेकंड में हल कर दिया ! यही कारण था उनको मानव कैलकुलेटर की उपाधि मिली ! 
Shakuntla Devi the Human Calculator
courtesy- thelogicalindian


10. एक व्यक्ति के लिए मतदान केंद्र :

यह केवल भारत में हो सकता है की सिर्फ एक व्यक्ति के लिए एक पूरा मतदान केंद्र स्थापित होता है  महंत भारतदास दर्शनदास जो की गुजरात में 'गिर' के जंगलों में रहते हैं, इन अकेले इंसान के लिए चुनाव आयोग को जंगल में पोलिंग बूथ लगवाना पड़ता है जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।  


Mahant Bharatdas Darshandas only voter
courtesy- knowrealindia


आपको ये पोस्ट कैसा लगा अपने विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे ! और आपके पास भी है कोई ऐसे रोचक तथ्य तो जरुर बताये ! 
                              ---------------------------------


Wednesday, October 28, 2015

Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन 

हमारे पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक सर एपीजे अब्दुल कलाम को किसी introduction की जरूरत नही है यह इंडिया के सबसे पसंदीदा लोगो में से एक थे खासकर यूवाओ ने एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श माना ! इन्होने एक बहुत गरीब परिवार से होते हुए भी hard work, dedication और willpower से अपने सपनो को पूरा किया ! सर अब्दुल कलाम ने अनेक जगह युवाओ को Inspirational Speech दी जिनमे से कुछ Motivation lines यहाँ पोस्ट कर रहे हूँ जो आपके लिए प्रेरणादायी साबित होगी !

Balack color भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर Black Bord विधार्थियों की जिंदगी Bright बनाता है।

kalam inspirational quotes in hindi


जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

Apj abdul kalam quotes in hindi



मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं  अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको की मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।

Apj abdul kalam motivational quotes in hindi




आप अपना Future नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका Future बदल देगी।

abdul kalam inspirational thought in hindi


abdul kalam quotes on success in hindi

 अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।

Apj abdul kalam inspirational quotes in hindi



apj abdul kalam quotes on dreams in hindi:

 इससे पहले की सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे।


abdul kalam motivational quotes in hindi




आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।

kalam inspirational quotes in hindi



apj abdul kalam quotes on students

सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ आइडियाज (विचार) मिलेंगे ।

abdul kalam inspirational speech in hindi




अपने Job से प्यार करो पर अपनी Company से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी Company आपको प्यार करना बंद कर दे।

abdul kalam motivational thought

                                                        motivational quotes by abdul kalam

शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए।  फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके केरियर का ।

kalam motivationalquotes in hindi




Monday, October 26, 2015

Sehwag के Fans के लिए Special Post: वीरू को मुल्तान का सुल्तान यूँ ही नही कहते थे

अगर आप सहवाग के फेन है तो आप निश्चित तौर पे दुखी होंगे क्युकी जिस खिलाडी ने हमें क्रिकेट में इतने अच्छे पल दिए उस खिलाडी को ढंग से सन्यास भी नही दे पाए ! पढ़िए cricketing Golden memories को समेटे इस पोस्ट को :
courtesy- battingwithbimal

छियानवे वला वर्ल्ड कप देखे थे.? साला जयसूर्या मारा सीरीनाथ आ प्रभाकरवा को था मगर लग हमको रहा था, सीधा करेजा पर.
जब अफरीदिया 17 गेंद में पचास ठोका था, श्रीलंका के साथे, तब दिल बहुत रोया था हमारा.
फिर साला जब गिलक्रिस्टवा हुमच हुमच के मारता था न्यूजीलैंड वला सब को, त करेजा हमरा फट जाता था.
ऊ टाइम कभी सदगोपन रमेश तो कभी नयन मोंगिया तो कभी जडेजा हमारे लिए ओपनिंग करते थे. दस ओवर मे चालीस रन बन जाता था तो शानदार शुरुआत हो जाता था. सिद्धू पाजी जा चुके थे आ सचिन अकेले जूझता रहता था. (माने वो तो अकेले साढे तीन सौ के बराबर हैं, पर दूसरका एंड पे न न कोई रहता था तो वो भी गड़बडा जाते थे कहियो कहियो.)पिंच हिटर बना के सीरीनाथ और रोबिनवा को भेजा जाता था कि रन रेट बढे़. हर मैच मे यही सोंचते रहते थे कि इ साला हमरा ओपनर सब अफरीदीया जइसा बल्ला काहे नहीं चलाता है.. जयसूर्या जइसा कवर और प्वाइंट के ऊप्पर से मारने वाला कोई हमरे टीम मेें क्यों नहीं हैं.. पंद्रह ओवर के घेरा का फइदा हमारा बैट्समैन सब कहिया बूझेगा ?

sanath jaysurya innings
courtesy- espncricinfo

फिर 2000-01 मे आस्ट्रेलिया आया इंडिया. बैंगलोर वन डे मैच मे अपना एगो खिलाडी़ पचास रन मारा, स्टीव वॉ को आउट किया, मैन ऑफ द मैच बना मगर चोट लगा के पूरा सीरिज से बाहर. लेकिन मरदे ऊ जो फेर आया न्यूजीलैंड वला वनडे में तो ओपनिंग किया, टीम को फाइनल में पहुंचने वाले रन रेट का सारा हिसाब किताब बराबर किया और तब हमको लगा कि अब बेटा जलने,मरने आ फटने का बारी विरोधी सब का है. आफरीदी, जयसूर्या, गिलक्रिस्ट और तमाम बिग हिटर, जिनके बैटिंग से बॉलर से ज्यादा हम डरते थे उनके बड़े पपा 69 गेंद में सेंचुरी बना के पैदा हो चुके थे.

2001 में जब अपना टीम अफ्रीका गया तो पहिला टेस्ट में पांच बैट्समैन टीम को 'भगवान' भरोसे छोड़ चुके थे. तब भगवान का साथ देने हनुमान जी खुदे आ गये. फिर स्लिप के ऊपर से कट, कवर मेें बैकफुट से किया गया पंच और हवा मेें उछलकर बैकफुट से किये फ्लिक का जो दौर शुरू हुआ वो थमा ही नहीं. पहले टेस्ट में सेंचुरी लगा के दुनिया को बताया गया कि अब सिर्फ भगवान ही नहीं उनका क्लोन भी टेस्ट मैच इंडिये के तरफ से खेलेगा.
when sehwag hit four on shoib akhtar's bowl
courtesy- wsj.net

टेस्ट मैच के पहिला दिन पहिले ओवर से थर्ड मैन आ डीप प्वाइंट लगने लगा..स्पिनर विकेट लेना छोड़कर रन बचाने में लग गये.. टेस्ट मैच हाऊस फुल जाने लगा.. एक दिन में तीन साढे तीन सौ रन बनने लगा.. स्लिप के ऊपर से छक्का जाने लगा.. लंच तक पचास, चाय तक सेंचुरी और स्टंप्स तक दू सौ.. साला दिल्ली के रिक्शा मीटर से तेज रन टेस्ट में बनने लगा. बॉलर जेतना घूरता और गरियाता था ओतना और कुटाता था.. साले उ डेढ़ सौ के स्पीड से फेंकता था तो कवर और प्वाइंट के बीच से दू सौ के स्पीड से बाउंड्री जाता था. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में लोग 'सेहवाग का बैटिंग देख के' जाने लगे. फुटवर्क हो तो साढ़े पांच फुट का आदमी क्या कर सकता है ये सचिन बता चुके थे लेकिन बिना फुटवर्क के साढ़े पांच फिट का आदमी क्या क्या कर सकता है, ये अब पता चल रहा था.
sehwag hit century
courtesy- livemint.com

वन डे, टी ट्वेंटी ठीक है पर असली क्रिकेट और असस्ल क्रिकेटर क्या है ये किसी टेस्ट क्रिकेट के प्रेमी से पूछिये. अपना बेखौफ और लापरवाह बैटिंग से टेस्ट क्रिकेट में पब्लिक को वापस खींच के ले आए. ब्लोफेंमटन से शुरू हुआ मार कुटाई एडिलेड से होते हुए जब मुल्तान आया तो आतंक मे बदल चुका था. लगातार ग्यारह अइसन सेंचुरी जो डेढ़ सौ के ऊपर हो, ऊ ब्रैडमैन साहेब ही बनाए थे इनसे पहले. फास्टेस्ट दस डबल सेंचुरी में पांच बार इसका ही नाम है, बताइए .अगर किसी टेस्ट में किसी बैट्समैन ने दुन्नो पारी में सेंचुरी बनाया हो, उसी मैच में क्रिकेट के महानतम खिलाडी़ ने नाबाद सेंचुरी बनाई और जीत तक ले गए लेकिन मैन ऑफ द मैच इनको मिले जिसने 68 गेंदो मे 83 रन बनाए हो तो खेलपर बंदे का क्या छाप होगा समझा जा सकता है . बांकी रिकार्ड ऊकार्ड बनता रहेगा, टूटता रहेगा पर जो कनेक्शन इनका हमलोगों और टेस्ट क्रिकेट के चाहनेवालों से जुडा़ है ऊ फेर किसी से जुड़ना बहुत मुश्किल हैं. आखिरकार दुनिया को इहे बताए न कि जब बॉल मारने लायक हो तो मारना चाहिए और जब बॉल मारने लायक ना हो तब भी मारना चाहिए.

Story Writing and post editing by- Amit Thakur And Ignored Post Team...